कमलनाथ बोले, 80 साल के बुजुर्ग किसान से भी भरवाया बॉन्ड, अराजकता फैला रही है सरकार

मंगलवार, 29 मई 2018 (12:03 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्यप्रदेश सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार खुद अराजकता फैला रही है और माहौल बिगाड़ रही है। उन्होंने कहा कि 80 साल के बुजुर्ग किसान से भी बॉन्ड भरवाया जा गया है। 
 
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 80 साल के बुजुर्ग किसान से भी भरवाया बॉन्ड, गोली से मृत किसान के भाई को भी नोटिस, हजारों किसानो को, व्यापारियों को भी शांति भंग के नोटिस, आंसू गैस, लट्ठ का इंतज़ाम, प्रतिबंधित धाराएं लगी, यह सब करकर शिवराज सरकार खुद अराजकता फैला रही है व माहौल बिगाड़ रही है।
 
 

80 साल के बुज़ुर्ग किसान से भी भरवाया बॉन्ड , गोली से मृत किसान के भाई को भी नोटिस , हज़ारों किसानो को ,व्यापारियों को भी शांति भंग के नोटिस...
आँसू गैस , लट्ठ का इंतज़ाम...
प्रतिबंधित धाराएँ लगी...
यह सब करकर शिवराज
सरकार ख़ुद अराजकता फैला रही है व माहौल बिगाड़ रही है... pic.twitter.com/iR4v0DmIcX

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 29, 2018
उल्लेखनीय है कि किसानों ने एक जून से 10 जून तक गांव बंद आंदोलन की तैयारी की है। पिछले साल हुए आंदोलन से सबक लेते हुए सरकार ने भी आंदोलनकारियों से निपटने के लिए कमर कस ली है। एक ओर किसानों को मनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने और आंदोलनकारी किसानों से निपटने की भी तैयारी की जा रही है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी