कंगना ने रेप से जुड़े कानूनों को वक्त के साथ बदलने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारा जो दकियानूसी और पुराना लॉ सिस्टम है और चीजें फाइलों में ही दब जाती है,उससे ऐसे लोगों को एक तरह से प्रोत्साहन मिलता है।कानून के तहत पीड़ित पर अभी अपराध को साबित करना की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में लोग पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से बचते है और आरोपी बच जाते है। कंगना ने कहा कानून की कमियों का फायदा उठाकर लोग छोटी मोटी खुंदक निकालने के लिए गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दे देते है और आसानी से बच जाते है।