शहर के रवीन्द्र नाट्यगृह में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें विस्तार से बताया गया कि विद्यालय के छात्रों ने एनसीसी, स्काउट और खेलों समेत सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम भी बहुत अच्छा रहा।