खंडवा में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब

शनिवार, 11 अप्रैल 2015 (16:17 IST)
-प्रतीक मिश्रा
 
खंडवा। शहर में आबकारी विभाग की नाक के नीचे ढाबों और अवैध बीयर बारों में खुलेआम शराब परोसी जा रही है। विभाग इस ओर से पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। 
 
सूत्रों के अनुसार शहर में मात्र दो बीयर बार ही लायसेंसशुदा हैं, लेकिन अवैध बीयर बारों की संख्या करीब दर्जनभर है। शहर के जसवाड़ी रोड, इंदौर रोड, सिनेमा चौक, सिहाड़ा रोड पर ऐसे कई ढाबे और अवैध बीयर बार हैं, जहां आबकारी नियमों का मखौल उड़ाते हुए बगैर किसी डर के बेरोकटोक शराब परोसी जा रही है।  
 
आबकारी विभाग की निष्क्रि‍यता को लोग संदेह की नजर से देख रहे हैं। वे कहते हैं कि या तो इन ढाबों और अवैध बीयर बार संचालकों के राजनीतिक संपर्क और रसूख के चलते या फिर भेंट-पूजा मिलते रहने के कारण आबकारी विभाग इन पर हाथ नहीं डालता। 
 
इस संबंध में जब जिला आबकारी अधिकारी सोलंकी से उनके मोबाइल फोन पर चर्चा करने का कई बार प्रयास किया गया तो उन्होंने बैठक में व्यस्त होने का हवाला देकर बात नहीं की।   
 
आबकारी अधिकारी के ढुलमुल रवैये के चलते इस मामले में जब कलेक्टर एम.के. अग्रवाल से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे जिले में कहीं भी अवैध शराब नहीं बिक रही है। जहां भी बिक रही है, वह लाइसेंसी है। यदि कहीं अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायत मिलती है, तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें