किसान आंदोलन : कहां-क्या हुआ...

बुधवार, 7 जून 2017 (14:05 IST)
भोपाल। मंदसौर में 6 किसानों की मौत से गुस्साएं किसान आंदोलनकारियों ने मध्यप्रदेश में बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने इस दौरान जमकर हंगामा किया। प्रदेश के कई शहरों से तोड़फोड़, चक्काजाम, हंगामें की खबरे मिल रही है।  जानिए किसान आंदोलन में कहां क्या हुआ...
 


* झाबुआ स्टेट हाईवे पर भी लगा जाम। 
* खरगोन में कांग्रेसियों की व्यापारियों से झड़प। 
* देवास में तहसील कार्यालय के बाहर लगाई आग।  
* सोनकच्छ में इंदौर-भोपाल हाईवे पर जाम, हजारों वाहन फंसे।  
* जबलपुर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का हंगामा।
* बड़वानी में चककाजाम कलेक्टर-एसपी मौके पर
* मंदसौर में खेर खैडा टोल नाके में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग।
* सुवासरा में बुधवार दोपहर बाद हालात बिगड़ते चले गए। आंदोलनकारियों ने कई घरों और दुकानों में लगाई आग।
* बताया जा रहा है कि सुवासरा क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन का कोई अधिकारी मौजूद नहीं होने की वजह से
शहरवासियों में दहशत है। पूरे कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल है।
* देवास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन, शहर बंद कराया। 
* बड़वानी में चककाजाम कलेक्टर-एसपी मौके पर
* मंदसौर में खेर खैडा टोल नाके में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग।
* आंदोलनकारियों ने सीतामऊ टोल प्लाजा फूंका 
* सुवासरा टीआई श्याम बिहारी शर्मा गंभीर रूप से घायल
* सुवासरा टीआई की पिटाई, 6-7 पुलिसकर्मी भी घायल 
* हाटपिपल्या में किसानों ने पुलिस थाने में खड़े वाहनों में आग लगाई। हवाई फायरिंग की सूचना। 
* मंदसौर में प्रदर्शनकारियों और RAF में झड़प। मीडिया को भी खदेड़ा। 
* मंदसौर में पत्थरबाजी, किसानों ने दुकानों में आग लगाई  
* मंदसौर में भाजपा के पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार के वाहन को फूंका।   
* पिपलिया मंडी के खात्याखेड़ी रोड पर रूई के गोदाम में आग लगाने की सूचना।   
* मंदसौर के बरखेड़ा में डीएम स्वतंत्रकुमार के साथ मारपीट 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें