सीहोर। मध्य प्रदेश में सीहोर के मशहूर सलकनपुर मंदिर के स्ट्रॉन्गरूम से लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने मंदिर के स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ा, 6 बोरियों में नोट भरे और ले गए। हालांकि वे एक साथ इन बोरियों को नहीं ले जा पाए और 2 बोरियों को मंदिर के पास ही छोड़ गए।
सलकनपुर, भोपाल से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित है तथा मध्य भारत में देवी विंध्यवासिनी का प्रमुख मंदिर है। यह घटना सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि की है।
मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महेश उपाध्याय ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में 2 लोगों को छह बोरियों में नकदी भरते हुए देखा जा सकता है। बाद में 2 बोरियां मंदिर के बाहर मिलीं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बोरी में लगभग 2 लाख रुपए थे। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि इस घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।