इंदौर में फिर तेंदुए का आतंक, हमले में घर में सो रही 6 साल की बच्ची की मौत

Webdunia
गुरुवार, 9 जून 2022 (14:20 IST)
इंदौर। इंदौर जिले में एक बार फिर तेंदुए का आतंक देखने को मिला। तेंदुए ने घर में सो रही 6 साल की बच्ची पर हमला कर दिया, जिसकी बाद में मौत हो गई। 
 
जानकारी के मुताबिक चोरल वन रेंज के ग्राम दुधिया बावड़ी में तेंदुए ने बुधवार रात घर में सो रहे परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में 6 साल की रवीना पिता राजू बुरी तरह घायल हो गई, जिसकी बाद में मौत हो गई। 
 
तेंदुए के हमले की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग भी बड़ी मात्रा में इकट्‍ठा हो गए। इस बीच तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। सूचना मिलने पर व‍न विभाग का अमला घटना स्थल पर पहुंच गया। घटना चोरल रेंज के बीट कक्ष क्रमांक 205 की है। 
 
वन विभाग के मुताबिक वन अधिनियम के तहत परिजनों को 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है। इसके साथ ही निगरानी के लिए वन विभाग के अमले को तैनात कर दिया गया है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख