पंचायत चुनाव : मप्र में अब तक 5.57 लाख से ज्‍यादा उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 3 चरणों में होंगे चुनाव

बुधवार, 8 जून 2022 (17:12 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश में जून और जुलाई में 3 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार रात तक 5.57 लाख से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने उक्त जानकारी दी।

राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव राकेश सिंह ने बुधवार को बताया कि मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार रात आठ बजे तक 5,57,191 नामांकन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें जिला पंचायत सदस्यों के लिए 3,557 पुरुषों और 4,236 महिलाओं सहित कुल 7,794 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है।

सिंह ने बताया कि जनपद पंचायतों के सदस्यों के लिए 15,709 पुरुषों और 20,311 महिलाओं सहित 36,020 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि सरपंच पद के लिए 65,624 पुरुषों, 74,476 महिलाओं और थर्ड जेंडर के नौ उम्मीदवारों सहित कुल 1,40,109 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

पंच (ग्राम पंचायत निकाय के सदस्य) के पद के लिए 3,73,268 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इनमें 1,75,556 पुरुष, 1,97,711 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर का प्रत्याशी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और जिला पंचायतों के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव क्रमश: 25 जून, एक जुलाई और 8 जुलाई को तीन चरणों में होने हैं।

ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंच तथा जनपद पंचायतों के सदस्यों के पद के लिए चुनाव परिणाम 14 जुलाई को घोषित किए जाएंगे जबकि जिला पंचायतों के परिणाम 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान मतदाता जिला पंचायत के 875 सदस्यों, जिला पंचायतों के लिए 9,771 सदस्यों 22,921 सरपंचों और 3,63,726 पंचों का चुनाव करेंगे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी