इंदौर। कानपुर के पास रविवार सुबह 3 बजे इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई। लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।
त्वरित पहल कर उन्होंने यूपी के नेताओं कलराज मिश्र, लालजी टंडन व वहां के स्थानीय सांसद ओला से चर्चा कर आवश्यक मदद करने के लिए कहा।
महाजन ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु और वरिष्ठ अधिकारियों को भी राहत और बचाव कार्य में तेजी के निर्देश दिए। उन्होंने अपने दो निजी सचिव पंकज क्षीरसागर व हरीश कश्यप को समन्वय करने के लिए मौके पर तुरंत पहुंचने के लिए रवाना किया। रेलवे समन्वयक नागेश नामजोशी रात 3.30 बजे से ही समन्वय का काम देख रहे हैं।