बयान-ए-बवाल: ‘आइटम’ पर कमलनाथ के खिलाफ शिवराज-सिंधिया की ‘गांधीगिरी’ आज

विकास सिंह
सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (07:15 IST)
भोपाल। डबरा में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कहे जाने को लेकर आज भाजपा नेता मौन व्रत कर ‘गांधीगिरी’ के जरिए अपना विरोध दर्ज कराने जा रहे है। दो घंटे के इस मौन व्रत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में पुरानी विधानसभा में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने और ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर में रीगल चौराहे पर गांधी जी की प्रतिमा के सामने मौन व्रत पर बैठेंगे।
 
पार्टी नेताओं ने कहा कि अब कांग्रेस के दंभी और मगरूर नेताओं को सबक सिखाने का समय आ गया है और प्रदेश की जनता उनकी इस बेहूदा टिप्पणी का करारा जवाब देगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की इस टिप्पणी को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। पार्टी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख