मध्य प्रदेश में एक बार फिर महात्मा गांधी के नाम पर सियासत गर्म हो गई है। शिवपुरी में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के नामकरण को लेकर कमलनाथ सरकार के मंत्री और भाजपा विधायक आमने सामने गए है। जिला योजना समिति की बैठक के दौरान भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर रखने की मांग की।
इस पर बैठक में मौजूद कैबिनेट और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्मुम्न सिंह तोमर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले ही मेडिकल कॉलेज का नाम माधवराव सिंधिया के नाम पर रखने का प्रस्ताव पास हो चुका है, तो अब नाम में बदलाव की बात क्यों हो रही है।
नामकरण को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरु हो गई। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री प्रद्मुम्न सिंह तोमर ने कहा कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का नाम माधवराव सिंधिया के नाम पर ही होगा।
मीडिया से बात करते हुए वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा वह अपनी सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे। भाजपा विधायक ने कहा कि जब पूरा देश 150 वीं जयंती मना रहा तब क्यों न मेडिकल कॉलेज का नाम क्यों न महात्मा गांधी के नाम पर रखा जाए। उन्होंने कहा कि शिवपुरी में माधवराव सिंधिया के नाम पर तो कई इमारत है इसलिए अब महात्मा गांधी के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नाम होना चाहिए।