भोपाल में मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक एसके डे ने बताया कि मध्यप्रदेश की सीमाओं पर 23-24 जून तक मानसून आने की संभावना है। राज्य के कुछ हिस्सों में मानसूनी बारिश ने लोगों को राहत दी है। सामान्य तौर पर मध्यप्रदेश में 10 जून के आसपास मानसून आता है, लेकिन इस बार यह देरी अप्रत्याशित नहीं है तथा 1 या 2 सप्ताह का यह विचलन सामान्य है।