मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, छतरपुर और श्योपुर जिले के कई स्थानों पर बारिश से मौसम और ठंडा हो गया है। ग्वालियर में कल से अब तक एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई है।
विभाग ने बताया कि राजधानी भोपाल में आज आसमान बादलों से घिरा रहेगा। शहर के कुछ हिस्सों में बारिश की भी संभावना है। वहीं उत्तर-पूर्वी हवाओं के चलते ठंडक भी और बढ़ेगी। दिन का तापमान कम बना रहेगा। प्रदेश के इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी सर्दी का तीखा असर होने की खबरें हैं। (वार्ता)