सिलिकॉन सिटी स्थित ट्रेनिंग सेंटर में हुई वारदात के बाद हत्यारे ने सेंटर संचालिका, उसकी बच्ची और महिला कर्मचारी को करीब ढाई घंटे बंधक बनाए रखा। हत्यारा युवक वहां मौजूद महिला का अश्लील वीडियो बनाने के लिए भी हथियार दिखाकर धमकाता रहा।
राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार मृतका सिलिकॉन सिटी (एम ब्लॉक) निवासी टीना राठौर (35) है। हत्या के पीछे अवैध संबंधों की बात सामने आ रही है। दोनों के बीच तीन माह से बातचीत बंद थी। इसी से खफा होकर आरोपी बाइक से सिलिकॉन सिटी पहुंचा। उस वक्त टीना के साथ स्कूल संचालिका शालिनी जैन (40), आया गीता मारू (60) और शालिनी की बेटी विदूषी (8) भी थी।
सेंटर संचालिका के अनुसार सोनू सुबह सवा 10 बजे दरवाजे पर लात मारकर सेंटर में घुसा। उसने कमर पर कारतूस वाला पट्टा भी बांध रखा था। वहां हम तीन महिलाएं और बच्ची विदूषी थी। वह हमे धमकाकर नीचे बेडरूम में ले गया। वहां उसका टीना से विवाद हुआ और उसे चांटे मारे और धोखा देने का आरोप लगाया। इसके बाद उसने टीना को गालियां दी और अचानक गोली चला दी।