स्नान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा पूजन भी किया। उन्होंने पुजारियों को दक्षिणा नहीं दी। उन्होंने पुजारियों को डिजिटली दक्षिणा देने की बात कही। इसके बाद पीएम संगम स्थल से प्रयागराज की ओर रवाना हो गए।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में पुण्य सलिला माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम में पवित्र स्नान एवं तीर्थराज प्रयाग का भ्रमण... https://t.co/AW1Yioj5os
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2025