इंदौर। धोखाधड़ी के जरिए विद्यार्थियों के करियर से खिलवाड़ के आरोप में निजी मेडिकल कॉलेज के संचालक को पुलिस की अपराध निरोधक शाखा ने दिल्ली से धरदबोचा है। उसकी गिरफ्तारी पर 20,000 रुपए का इनाम घोषित था।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणचारी मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि शहर के मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के संचालक रमेश बदलानी (70) को मुखबिर की सूचना पर दिल्ली के एक महंगे होटल से बुधवार को गिरफ्तार किया गया। फरारी के दौरान वह भोपाल, मुंबई, पुणे आदि शहरों में पुलिस से छिपता फिर रहा था।
उन्होंने बताया कि बदलानी पर आरोप है कि उसने अपने संस्थान के मेडिकल और नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के समय कई विद्यार्थियों से 5-5 लाख रुपए की फीस वसूली। बाद में उसने आर्थिक दिक्कत का हवाला देते हुए कॉलेज में कक्षाएं लगाना बंद कर दिया, इसके साथ ही कॉलेज स्टाफ को वेतन का भुगतान भी नहीं किया।