इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले आदतन लोगों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई कर ऐसे आदतन लोगों की सूची बनाई जाएगी और उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह एवं अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित थे।