भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। शानिवार को आधी रात के बाद जारी ट्रांसफर लिस्ट में प्रदेश में 33 IAS और 37 IPS अफसरों को इधर से उधर दिया गया है। 15 जिलों के कलेक्टर और 16 जिलों के एसपी बदल दिए गए। उज्जैन कलेक्टर रहे मनीष सिंह को सीएम कमलनाथ का ओएसडी बनाया गया है।
इसके साथ ही चुनाव आचार संहित के कारण जबलपुर,शहडोल औऱ सिंगरौली के जिन एसपी को हटाया गया था उन्हें फिर से जिले की कमान दे दी गई है। सरकार ने कटनी, शहडोल, अनूपुपुर ,सीधी, धार जबलपुर, खंडवा, मंदसौर,बड़वानी, सिंगरौली, आगर मालवा को भी हटा कर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया है।