छतरपुर। राज्य के बुंदेलखंड स्कूली शिक्षा की बहुत ही बहुरी स्थिति है। यहां पर स्कूल बच्चों से ही मध्यान्ह भोजन बनवाया जा रहा है और शिक्षक आराम कर रहे हैं।
जिला मुख्यालय स्थित शासकीय प्राथमिक शाला इमलनपुरा वार्ड नंबर 33 में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूल में उन्हें पढ़ाने के बजाय उनसे मध्यान्ह भोजन का खाना बनवाया जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो बच्चों को क्लास में बस्ते रखवाकर उन्हें मध्यान भोजन के काम पर लगा दिया जाता है। यह एक दिन की बात नहीं है बल्कि रोज का काम हो गया है।
जब इस पूरे मामले की खबर मीडिया को लगी तो मामला बिगड़ता देख शिक्षक स्कूल से कहीं चले गए। हालांकि मीडिया के जाने के बाद सभी वापस स्कूल में आ गए। हालांकि बच्चों से भोजन बनवाने की बात पर स्थानीय लोगों में काफी नाराजी है।