भोपाल। एक तरफ मरीजों के परिजन एक-एक इंजेक्शन के एक दुकान से दूसरी दुकान भटक रहे हैं, वहीं भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बहुत बड़ी 'लापरवाही' सामने आई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक अस्पताल के स्टोर से 800 से ज्यादा रेमडिसिविर इंजेक्शन चोरी हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने शुक्रवार को ही ये इंजेक्शन अस्पताल को उपलब्ध करवाए थे। ये इंजेक्शन कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को आज यानी शनिवार को लगने थे। मगर 850 रेमडेसिविर इंजेक्शन हमीदिया अस्पताल के दवा स्टोर से चोरी हो गए। हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
खबर है कि अस्पताल प्रशासन और अधिकारी अब इस मामले की जांच कर रहे हैं कि इंजेक्शन किसने चोरी किए। उल्लेखनीय है कि रेमडिसिविर इंजेक्शन कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों को लगाए जाते हैं। इस समय पूरे देश में इस इंजेक्शन की किल्लत चल रही है।