जब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की आंखें भर आईं

-प्रतीक मिश्रा
खंडवा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खंडवा सांसद नंदकुमारसिंह चौहान पत्नी सहित मांधाता विधानसभा क्षेत्र के नेतनगांव पहुंचे और गणगौर माता का पूरे विधि‍-विधान से पूजन किया। यहां दोनों का स्वागत ग्रामीणों ने पुत्री और दामाद की तरह किया। ग्रामीणों के इस अपनत्व और प्यार से चौहान की आंखें भर आईं।  
निमाड़ में धार्मिक-सामाजिक परंपराओं को पूरा महत्व और सम्मान दिया जाता है। चैत्र नवरात्रि में पूरा निमाड़ गणगौर की सेवा व भक्ति में तल्लीन है। इस आयोजन में बाड़ी खुलने के बाद बेटी-दामाद को खासा महत्व दिया जाता है। इसी परंपरा में चौहान और उनकी पत्नी को ग्रामीणों ने दामाद-बेटी मानकर कपड़े भेंट किए। अपने प्रति लोगों का यह प्यार देख चौहान काफी भावुक हो गए। उन्हें इस तरह भावुक देख गांव के लोग भी अचंभित रह गए।
 
नंदकुमारसिंह चौहान ने बताया कि गांव के लोग उन्हें कितना चाहते हैं, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं लोकसभा का चुनाव लड़ रहा था, तब पूरे गांव ने गणगौर माता की मन्नत मांगी थी। मुझे पहले ही बता दिया गया था। मैंने भी यहां गणगौर में पहुंचकर माताजी की पूजा करने की हामी भरी थी। उसे ही पूरा करने मैं यहां आया हूं। गांव के लोगों व गणगौर माता के प्रति मेरी आस्था व श्रद्धा हमेशा बनी रहेगी। मुझे लोग इतना चाहते हैं, देखकर गद्गद् हूं।
 
निमाड़ में गणगौर का पर्व अगाध श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। यह वक्त माताजी की बाड़ियां खुल जाने का है। लोग सीधे दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। परिजनों व बेटी-दामाद को जोड़े से जिमाने के रिवाज का पालन किया जा रहा है। माता की बाड़ी में जवारों का पूजन व दर्शन करने के लिए श्रद्धालु जुट रहे हैं। शाम होते ही महिलाएं धणियर राजा व रणुबाई के प्रतीकों को सिर पर उठाकर मोहल्लों व सड़कों पर घुमाने नंगे पांव निकल पड़ती हैं। मंगलगीतों का भी दौर चल रहा है। इसी के चलते नंदकुमारसिंह चौहान एक दिन पहले खंडवा सर्किट हाउस पर परिवार सहित रुके। सुबह पदाधिकारियों से मिलने व समस्याएं सुनने के बाद वे सीधे नेतनगांव के लिए निकल गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें