मप्र में पोषण आहार घोटाला, 'आप' का प्रदर्शन

बुधवार, 17 अगस्त 2016 (20:13 IST)
भोपाल। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में हुए पोषण आहार घोटाले को लेकर एमपी एग्रो के रोशनपुरा स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने आंगनवाड़ी में गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों के पोषण आहार में चल रही धांधली को लेकर प्रदेश संगठन सचिव अमित भटनागर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और वहां मौजूद एमपी एग्रो के कर्मचारियों को पौष्टिक दलिया भेंट किया। 
 
आम आदमी पार्टी के मुताबिक बाल मृत्यु दर में मप्र अव्वल है। कुपोषण में बिहार के बाद दूसरे स्थान पर है, जिस प्रदेश में 40 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हों, वहां पोषण आहार घोटाला एक बहुत ही दु:खद घटना है। 1200 करोड़ का बजट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। तीन निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने मात्रा से लेकर उसकी गुणवत्ता से समझौता किया है।
 
सुप्रीम कोर्ट को दरकिनार कर लगातार निजी कंपनियों को ही ठेके दिए गए। नियमों और कानून की घज्जियां उड़ाकर भ्रष्टाचार करना शिवराज सरकार का चरित्र हो गया है। भाजपा शासन में हर स्तर पर भ्रष्टाचार फैला है। इस घोटाले ने भाजपा को जनता के सामने पूर्णत: बेनकाब कर दिया है। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा, प्रदेश महिला सचिव श्वेता अग्रवाल, जिला संयोजक फ़राज़ खान, महिला संयोजक रीना सक्सेना, मंजू जैन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें