छोटी-सी 'बिंदी' ने खोला हत्‍या का राज

सोमवार, 18 मई 2015 (18:09 IST)
-प्रतीक मिश्रा
 
खंडवा। जिले में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने घटनास्थल से बरामद हुई 'बिंदी' को आधार बनाया और इस आश्चर्यजनक सुराग के आधार पर मामले का खुलासा करते हुए हत्यारे को धर दबोचा।
 
पुलिस अधीक्षक डॉ. एमएस सिकरवार ने बताया कि पुनासा ब्लॉक के ग्राम आरोदा में गत 29 अप्रैल को घर के बाहर सो रहे जयेंद्रसिंह (43) पिता अंतरसिंह सोलंकी की लाश खटिया पर पड़ी मिली थी। मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार किए जाने से उसकी हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस को काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था। 
 
बिंदी से आया विचार : एसपी सिकरवार ने विशेष चर्चा में बताया कि पुलिस सभी बिन्दुओं पर मामले की जांच कर रही थी, तभी अचानक उनकी नजर घटनास्थल से मिली बिंदी पर पड़ी, जिसे महिलाएं लगाती हैं। इससे मन में विचार आया कि हत्या का कारण अवैध सम्बन्ध भी हो सकते हैं। इसी बिंदी को आधार बनाकर गोपनीय तरीके से गहन जांच की गई, जिसके चलते मृतक के पड़ोसी पर शक हुआ। 
 
अवैध संबंध के शक में हत्‍या : सिकरवार ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि रणजीतसिंह पिता मनोहरसिंह सोलंकी (47 ) को शक था कि उसकी पत्‍नी के अवैध संबंध पड़ोसी जयेंद्रसिंह से हैं। इसे लेकर रणजीतसिंह अपनी पत्‍नी को प्रताड़ित भी करता था। इसी शक के चलते उसने जयेंद्र की हत्‍या कर दी। जयेंद्र की मौत के बाद रणजीत के व्यवहार में भी परिवर्तन देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक वह जयेंद्र के तेरहवें में भी नहीं आया था।
 
सिकरवार ने बताया कि जांच के दौरान कुछ परिस्थितियां ऐसी बनीं कि शक यकीन में बदल गया। इसके बाद मृतक के पड़ोसी रणजीतसिंह को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उसने हत्या की पूरी कहानी उगल दी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें