वहीं मासूम की अगवा कर उसकी हत्या के बाद अब पूरे मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि “सतना में मासूम की अपहरण के बाद हत्या की घटना हृदय विदारक है। आत्मा हिल गई। पहले भी सतना में दो मासूम भाईयों की अपहरण की बाद हत्या हुई थी,लेकिन सरकार उसके बाद भी नहीं चेती। प्रदेश में कानून व्यवस्था कहीं नही है। सरकार अब तो आंखें खोलो। कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसके संपत्ति विवाद के चलते पहले मासूम विकास को स्कूल से घर लौटते समय अगवा किया फिर उसकी हत्या कर कुएं में फेंक दिया। इसके बाद जब घर वालों ने विकास की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई तो मामले को फिरौती के लिए अपहरण का रंग देने और पुलिस को गुमराह करने के लिए परिजनों को फोन कर दस लाख की फिरौती मांगी।