खेत में 'उगे' नरेन्द्र मोदी..!

- कीर्ति राजेश चौरसिया
 
छिंदवाड़ा के पारडसिंगा में कुछ युवा किसानों ने जैविक सब्जियों से पीएम नरेंद्र मोदी का चित्र बनाकर पीएम को संदेश दिया कि मेक इन इंडिया के साथ ग्रो इन इंडिया भी जरूरी है। 
ग्रो इन इंडिया के विषय में किसान कहते हैं कि आज हम बीज और कीटनाशक के लिए पूरी तरह से विदेशों पर निर्भर हो गए हैं, जो कि धीमा जहर है। भारत से हमारे बीज लुप्त हो जाएंगे तो भविष्य में हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को मूलभूत सुविधा नहीं दी जाती है। 
 
इस आर्ट को बनाने में 3 माह का समय लगा है और लगभग 20 लोगों ने मिलकर आर्ट तैयार किया है और जैविक पद्धति से 3 माह की इस फसल को नीम के पानी और खट्टी छाछ का छिड़काव कर इसे कीटनाशक से बचाया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें