सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी लॉरेंस विश्नोई के गुर्गो पर NIA का शिकंजा, उज्जैन में छापामार कार्रवाई

विकास सिंह

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (11:58 IST)
भोपाल। पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही NIA ने आज देश में 70 से अधिक स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी लॉरेंस विश्नोई से जुड़े गुर्गो के ठिकानों पर एनआईए ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में दाबिश दी। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने सुबह तड़के 4 बजे उज्जैन के नागदा और रत्नाखेड़ी गांव में छापेमारी की है।
 


उज्जैन के नागदा के बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में आने वाले में दुर्गा कॉलोनी मे योगेश भाटी के घर एनआईए ने रेड की है। वही टीम रत्नाखेड़ी गांव में राजपाल चंद्रावत के यहां दबिश दी। बताया जा रहा है कि हरियाणा के बदमाश दीपक रमदा ने मोहाली में क्राइम ब्रांच के आफिस पर हमला किया था। इस मामले में नागदा के ये दोनों लोग भी शामिल थे। दीपक को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पूछताछ में योगेश भाटी और राजपाल चंद्रावत के नाम बताए। जिसके बाद एनआईए ने दोनों के  ठिकानों पर दाबिश दी।

बताया जाता है कि योगेश भाटी के घर एनआईए पहले भी सर्च कर चुकी है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आरोपियों ने योगेश के घर फरारी काटी थी। जिसके बाद योगोश को गिरफ्तार भी किया गया था। बताया जा रहा है कि आज पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को NIA ने छोड़ दिया  है। आज एनआईए ने गैंगस्टर और टेरर फंडिग को लेकर देश में कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज मामलों पर रेड की गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी