ऑनलाइन ठगी! महाकाल प्रसाद घोटाला...

शुक्रवार, 24 जून 2016 (20:29 IST)
उज्जैन। महाकाल के प्रसाद के नाम से लाखों रुपए के प्रसाद का घोटाला सामने आया है। दरअसल, 240 रुपए का प्रसाद ऑनलाइन घर पहुंचाने के नाम से 501 रुपए में बेचा जा रहा है। इस मामले में एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें भाजपा नेता और मप्र जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे का नाम जुड़ा होने के भी संकेत मिले हैं। 
ऑडियो सुनने के बाद पता चलता है कि सर्वसिद्धि इंफो नेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक इस कंपनी के पास न तो कोई अनुमति थी और न ही कोई पंजीयन प्रमाण पत्र। यह कंपनी परभारे ही दोगुनी कीमत में महाकाल के प्रसाद की ऑनलाइन बिक्री कर रही थी। इस पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब दिल्ली के एक ग्राहक ने शिकायत की कि उसने ऑनलाइन प्रसाद मंगवाया था, मगर उसे नहीं मिला। इसी के बाद मंदिर प्रबंधन ने मामले की थाने में शिकायत की।
 
 
माधवनगर रेलवे स्टेशन रोड स्थित आशियाना अपार्टमेंट में इस कंपनी के दफ्तर पर जब पुलिस ने दबिश दी, तो वहां ताला लगा मिला। कंपनी 2015 में बनाई गई और मार्च 2016 से कंपनी ने कारोबार शुरू किया, ये सिहंस्थ शुरू होने से ठीक पहले शुरू किया।
कंपनी 501 रुपए में लोगों को प्रसाद बेच रही थी, जबकि महाकाल मंदिर में यहीं प्रसाद 240 रुपए में मिलता है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी की डायरेक्टर भाजपा नेता प्रदीप पांडे की पत्नी दीपिका पांडे डायरेक्टर हैं। ऑडियो में भी बातचीत के दौरान कंपनी के कर्मचारी द्वारा प्रदीप पांडे का नाम लिया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें