- मुस्तफा हुसैन, नीमच से
मध्यप्रदेश के सीमांत जिले नीमच की पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ राजस्थान पुलिस के एक बर्खास्त सिपाही को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में कुल 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ 18 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम और 2 क्विंटल अवैध डोडा चूरा था, जो विमल गुटखें के थैलों में छुपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में कुल 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
विद्यार्थी ने बताया कि जिले की मनासा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक टवेरा गाड़ी जिसका नंबर आरजे 09 टीए 1331 है, उसमें विमल गुटखे के थैले में अवैध अफीम रखी है। आरोपी यह अफीम ग्राम लोड़किया, महागढ़ा, कजार्डा होते हुए भीलवाड़ा राजस्थान में किसी तस्कर को देने जा रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नवरलपुरा फंटा पर दूधाराम गुर्जर की चाय की झोपड़ी के पास नाकाबंदी की गई। मुखबिर द्वारा बताए हुलिए व नंबर की गाड़ी रोकने पर उसमें दो व्यक्ति रियाज पिता अब्दुल गफूर पठान एवं आमिर पिता रियाज खान पठान बैठे मिले। टवेरा गाड़ी की जांच करने पर उक्त व्यक्तियों के कब्जे वाले विमल के थैले में 18 किलो 800 ग्राम अफीम मिली। अफीम जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।