उन्होंने वह तीसरी मंजिल के टॉयलेट की खिड़की तोड़कर अचानक नीचे कूद गया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया है। इसी बीच उसे रोकने की भी कोशिश की गयी, लेकिन वह नहीं माना।
मुख्य चिकित्या एवं स्वास्थ्य अधिकारी जी सी चौरसिया ने बताया तीसरे मंजिल की जिस टॉयलेट की खिड़की में ग्रिल नहीं लगी थी, उसे तोड़कर मरीज बाहर गया, उसे उतारने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन वह कूद गया। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। मरीज की हालत गंभीर है। इलाज जारी है।