मध्यप्रदेश में महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल

सोमवार, 29 जनवरी 2018 (14:27 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के पेट्रोल और डीजल पर एक फीसदी सेस (उपकर) लगाने का फैसला रविवार देर रात लागू होने से प्रदेश में दोनों पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में और थोड़ा इजाफा हो गया है। राज्य सरकार के पेट्रोल-डीजल के रिटेल सेल प्राइज पर उपकर लगाने की अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार सुबह से प्रदेश में पेट्रोल की कीमत करीब 80 पैसे बढ़कर 78.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल की करीब 75 पैसे बढ़कर 67.53 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि लगातार कर्ज ले रही प्रदेश सरकार यह 'जजिया' कर लोगों पर सिर्फ इसलिए थोप रही है, ताकि ब्याज का भुगतान किया जा सके। सरकार खुले बाजार से कर्ज पर कर्ज ले रही है और उन्हें अनुत्पादक यात्राओं, संघ के मंथन शिविरों और आसियान सम्मेलन जैसे केंद्र सरकार के विषयों पर फूंका जा रहा है और इसका भुगतान जनता को ऐसे उपकरों से चुकाना पड़ रहा है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में सड़कों के निर्माण और विस्तार के लिए उपकर लगाया गया है। सरकार ने अपनी सीमित संसाधनों की सीमाओं को ध्यान में रखते हुए ही इस प्रकार का फैसला किया है।

मध्यप्रदेश देश के उन प्रदेशों में शामिल है, जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें देश में पहले से ही सर्वाधिक हैं। प्रदेश में पिछले साल अक्टूबर में दोनों पेट्रोल पदार्थों पर वेट घटाया गया था, जिसके बाद कीमतों में कुछ कमी आई थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी