MP चुनाव में मुफ्त की रेवड़ी का शोर, कांग्रेस का 500 रु. में गैस सिलेंडर देने का वादा

विकास सिंह

सोमवार, 20 मार्च 2023 (17:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में वोटों को रिझाने के लिए सरकार जहां एक ओर जोर शोर से मुफ्त की रेवड़ी बांट रही है वहीं दूसरी विपक्षी दल कांग्रेस सत्ता में आने पर जमकर मुफ्त की रेवड़ी बंटाने का वादा कर रही है। दिलचस्प बात यह कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों कई मंचों से 'मुफ्त की रेवड़ी' बांटने वाली राज्य सरकारों की आलोचना कर चुके है लेकिन भाजपा शासित मध्यप्रदेश में चुनाव में वोट को बटोरने के लिए एक के बाद एक मुफ्त की योजनाओं का एलान हो रहा है।

भाजपा सरकार की ‘मुफ्त की रेवड़ी’!- मध्यप्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली शिवराज सरकार भी चुनाव में मुफ्त की रेवड़ी के भरोसे है। चुनाव साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं को एक हजार रूपए देने के लिए लाड़ली बहना योजना का एलान कर दिया है। योजना के लिए आवेदन 25 मार्च से किए जाएंगे। योजना के तहत महिलाओं को 1 हजार रूपए प्रतिमाह देने की तैयारी है।
 

इससे पहले ही मध्यप्रदेश में पीएम किसान कल्याण योजना और सीएम किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को साल में 10 हजार रुपए दिए जा रहे है। वहीं चुनावी साल में शिवराज सरकार गरीबों को मुफ्त प्लाट देने की योजना भी शुरु कर चुकी है। मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत प्रदेश में इन दिनों पात्र परिवारों को भूखंड दिए जा रहे है। इसके साथ मध्यप्रदेश में गरीबों को मुफ्त में राशन कोरोना काल से ही दिए जा रहे है।

कांग्रेस का ‘मुफ्त की रेवड़ी’ बांटने का वादा-रविवार को नरसिंहपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सत्ता में आने पर 500 रुपए में गैस सिलिंडेर देने का एलान किया है। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए देंगे और गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से आधी आबादी (महिलाओं) के वोटों को साधने के लिए कांग्रेस ने यह बड़ा एलान किया है। इसके पहले कमलनाथ प्रदेश में सरकार बनते ही कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना का फायदा देने का भी एलान कर चुके है। वहीं 2018 के चुनाव में कांग्रेस की जीत का ट्रंप कार्ड रहे किसान कर्जमाफी का कार्ड इस चुनाव में भी कांग्रेस का सबसे बड़ा वादा है।  
 

मुफ्त के रेवड़ी चुनाव जीतने का ट्रंपकार्ड- दरअसल चुनाव में मुफ्त की रेवड़ी को वोट हासिल करने का सबसे  बड़ा कार्ड माना जाता  है। दक्षिण के राज्यों से मुप्त की रेवड़ी बांटने का शुरु हुआ कल्चर अब उत्तर भारत में किसी भी पार्टी की जीत का सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड माना जाता  है। देश में साड़ी, प्रेशर कुकर से लेकर टीवी, वॉशिंग मशीन से लेकर अब बैंक खातों में सीधा पैसा भेजे जाने का कल्चर शुरु हो चुका  है। देश में दक्षिण भारत की सियासत से अपनी एंट्री करने वाला ‘मुफ्त बांटने’ का कार्ड अब उत्तर भारत के साथ-साथ पूरे देश में अपने पैर जमा चुका है। अगर कहा जाए कि आज भारत में मुफ्त बांटकर वोट पाना एक शॉर्टकट बन गया है, तो यह गलत नहीं होगा।

राजनीतिक दल अपने वोट बैंक को साधने के लिए ‘मुफ्त’ को चुनावी टूल के रूप में इस्तेमाल कर रहे है। वोटरों को रिझाने के लिए मुफ्त अनाज, मुफ्त बिजली,मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा,मुफ्त लैपटॉप, मुफ्त स्कूटी, मुफ्त स्मार्टफोन के साथ-साथ बेरोज़गारी भत्ता भी राज्य और केंद्र की सरकारें खुलकर दे रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी