अश्लील वीडियो बनाकर युवती का दैहिक शोषण

बुधवार, 1 जून 2016 (22:55 IST)
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के इक्लोद गांव की एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर पिछले कई सालों से उसका दैहिक शोषण करने वाले दो लोगों पर प्रकरण दर्ज कर किया गया है।
        
पुलिस सूत्रों ने बताया की 22 वर्षीय एक युवती ने थाने में शिकायत की है कि जब वह 16 साल की थी तब उसके मुंहबोले मामा शराफत शेख और उसके दोस्त रोमेश पाठक उसे घर पर अकेला पाकर कोल्‍ड ड्रिंक में नशे की गोली मिलाकर उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया।

और बाद मेंं इसी वीडियो को सार्वजनिक करने की बात की धमकी देकर दोनों कई सालों से युवती का दैहिक शोषण कर रहे थे। 
        
शिकायत के बाद पुलिस ने कल दोनों आरोपियों के खिलाफ बलात्कार और अपहरण का मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें