कैदी को पुलिस की VIP सुविधा (वीडियो)

बुधवार, 24 अगस्त 2016 (21:40 IST)
इंदौर। इंदौर पुलिस किस कदर काम कर रही है, उसका चेहरा आज सबके सामने आ गया। अपराधियों के साथ इंदौर पुलिस द्वारा वीआईपी सुविधा मुहैया कराने का मामला सुर्खियों में है। दरअसल सीबीआई कोर्ट में हत्याकांड को लेकर सुनवाई थी, जिसमें कैदी जाहिरा को वीआईपी सुविधा दी गई। 
 
अदालत में सुनवाई के बाद जाहिदा पुलिसकर्मियों के साथ कमिश्नर कार्यालय परिसर में बने इंडियन कॉफ़ी हाउस में गई। कॉफी हाउस में जाहिदा ने करीब 15 से 20 मिनट से ज्यादा का वक्त बिठाया और आराम से कॉफी पी। इस दौरान बड़ी संख्या में कॉफी हाउस के अंदर वकील और अन्य लोग भी मोजूद थे। वे लोग भी कैदी जाहिदा को इस तरह से खुला देखकर हैरान थे।  
 
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हत्याकांड की आरोपी का इस तरह पुलिसवालों के साथ चाय-काफी पीने का यह गंभीर मामला है जबकि जाहिदा को कड़ी सुरक्षा में रखना चाहिए था। किसी भी अपराधी को इस तरह खुलेआम सुविधा देना नियम के खिलाफ है। नियम के मुताबिक अदालत से जाहिदा को जेल रवाना करना था, जबकि वो आराम से कॉफी हाउस में वक्त बिताती रहीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें