निजी स्कूलों में चयनित बच्चों के प्रवेश की तिथि बढ़ी, अब 25 जुलाई तक होगा एड्मिशन

Webdunia
सोमवार, 22 जुलाई 2019 (22:36 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम में निजी स्कूलों की प्रथम प्रवेशित कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश की अंतिम तिथि 20 से बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी गई है।
 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस तारीख के बाद भी यदि कोई चयनित बच्चा एड्मिशन रिपोर्टिंग के लिए शेष रह जाता है तो संबंधित स्कूल ही इसके लिए उत्तरदायी होगा।
 
पालकों से आग्रह किया गया है कि वे बढ़ी हुई तारीख 25 जुलाई तक अपने बच्चों का आवंटित स्कूलों में प्रवेश अवश्य करवाएं। पालकों को पोर्टल से आवंटन पत्र डाउनलोड कर सीधे स्कूल जाना होगा।
 
स्कूल इसी आवंटन-पत्र के आधार पर बच्चों को एडमिशन देंगे। निजी स्कूलों द्वारा आरटीई में प्रवेशित बच्चों की एडमिशन रिपोर्टिंग भी 25 जुलाई तक ही पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। इसके बाद एडमिशन रिपोर्टिंग दर्ज नहीं की जा सकेगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख