Pulwama terror attack : शहादत को डॉक्टर का अनूठा सलाम, CRPF जवानों को मुफ्त परामर्श

मुस्तफा हुसैन

मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 (20:31 IST)
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में हमारे देश के 40 जवानों की शहादत पर पूरे देश मे आतंकवाद के ख़िलाफ जमकर विरोध ओर आक्रोश देखा जा रहा है, हर कोई अपने अपने तरीके से शहीद जवानों के सम्मान में कुछ न कुछ रहा है, वहीं इसी के साथ ही मध्यप्रदेश के नीमच में निजी अस्पताल के डॉक्टर दीपक सिंहल ने सीआरपीएफ के जवानों के प्रति अपनी भावना रखते हुए सिंहल आर्थोपेडिक हॉस्पिटल पर आने वाले जवानों के लिए नि:शुल्क परामर्श का स्टीकर चस्पा कर जवानों के प्रति सम्मान का एक अच्छा संदेश दिया है।
 
डॉक्टर दीपक सिंहल का कहना है कि एक तरह से नीमच को मिनी भारत भी कहा जाता है, क्योंकि यह सीआरपीएफ की जन्मस्थली है और यहा पर देश के कई राज्यों के अधिकारी और जवान आते हैं। मैंने यह सुविधा इसलिए शुरू की जिससे दिल को तसल्ली मिले और अन्य राज्य से आए जवानों को भी अपनेपन का एहसास हो।
डॉ. सिंहल ऑर्थोपेडिक में सर्जन हैं। वे कहते हैं कि इलाज तो सभी करते हैं, लेकिन बात भारत देश के सम्‍मान की है और उन जवानों की है जो देश के लिए शहीद हो गए। साथ ही सीआपीएफ से आने वाले जवानों को यह न लगे कि हम उनका सम्‍मान नहीं करते, हमारे लिए जैसे शहर की जनता है, वैसे ही वे लोग हैं, उन्हें कभी ऐसा नहीं लगे हम दूसरे शहर में हैं, इसलिए यह सेवा शुरू की गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी