दो रेलकर्मियों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत

Webdunia
शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 (17:30 IST)
भोपाल। भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर भोपाल-झांसी रेलखंड पर बीना रेलवे जंक्शन स्टेशन के पास शुक्रवार रात राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर रेलवे के दो कर्मचारियों की मौत हो गई।
 
 
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने शनिवार को यहां बताया कि  कल रात बीना के निकट कुरवई स्टेशन पर रेलवे सिग्नल की मरम्मत करने के दौरान रेलवे के दो कर्मचारी  संजय शर्मा और मनोहर की राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत हो गई। ट्रेन निजामुद्दीन से चेन्नई जा रही थी। रेलवे के दोनों कर्मचारी विभाग की सिग्नल देखरेख शाखा में कार्यरत थे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख