शेरिफ के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम को बर्नेट फेरी रोड पर हाई टेक क्विक स्टॉप में 44 वर्षीय परमजीत सिंह को कई बार गोली मारी गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके 2 बच्चे हैं, जो हाईस्कूल में पढ़ते हैं।
इस घटना के 10 मिनट बाद बंदूकधारी एक अन्य स्टोर में दाखिल हुआ। एल्म स्ट्रीट फूड एंड बिवरेज में बंदूकधारी ने पैसा लूटा और 30 वर्षीय क्लर्क पार्थे पटेल को गोली मार दी। पटेल की हालत गंभीर है। संदिग्ध 28 वर्षीय राशद निकोलसन पर हत्या, लूटपाट, मारपीट, हथियार रखने और अपराध को अंजाम देने समेत कई आरोप लगाए गए हैं। उसे फ्लॉयड काउंटी जेल में रखा गया है।
एक स्थानीय अखबार के मुताबिक फ्लॉयड काउंट पुलिस के मेजर जेफ जॉन्स ने कहा कि अधिकारियों को मिले सुरक्षा वीडियो को देखने पर पता चला कि संदिग्ध स्टोर में गया, जहां उसने काउंटर के पीछे खड़े सिंह को तुरंत 3 गोलियां मारी। वहां एक महिला कर्मचारी भी खड़ी थी लेकिन वह घायल नहीं है। उन्होंने बताया कि स्टोर को लूटने की कोई कोशिश नहीं हुई। निकोलसन पहले भी अपराधों में लिप्त रहा है। (भाषा)