मध्यप्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, उफान पर नदियां, घरों में घुसा पानी

Webdunia
शनिवार, 22 अगस्त 2020 (09:40 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। राजधानी भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद समेत पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है।
 
भारी बारिश की वजह से नदियां-नाले उफान पर है। कई सड़कों पर पानी भरा हुआ है। निचली बस्तियों में घरों में पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 
 
भोपाल में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी भारी बारिश की वजह से जनजीवन पर बुरा असर पड़ा। बारिश और तेज हवा के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने की खबर है। एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में पानी भर गया और सैकड़ों कालोनियों में बिजली गुल हो गई। 
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण अगले 24 घंटे में भी मौसम के ऐसे बने रहने की संभावना है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख