पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार देर रात्रि बोरदेही-मुलताई सड़क मार्ग पर 2 मोटरसाइकलें भिड़ गईं और इसमें सवार लोग घायल हो गए। इनकी मदद के लिए समीप के ग्रामीण एकत्रित हो गए थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार डंपर सड़क पर घायलों की मदद कर रहे ग्रामीणों को टक्कर मारने के बाद पलट गया। इससे 7 ग्रामीणों की घटनास्थल पर मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। मृतकों में 3 खेड़ली बाजार और 3 महाराष्ट्र के नागपुर के बताए जा रहे हैं।
मृतकों की पहचान सोहेल, आदित्य और मोहन निवासी नागपुर तथा विनायक पारखे खेड़ली बाजार, गोविंद गिरि गोस्वमी, शुभम बिहारे और ब्राह्मणवाड़ा के शिवराम पवार के रूप में हुई है, जबकि दीपक साहू और विपुल को गंभीर हालत में नागपुर भेजा गया है।