जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नयागांव की ओर जा रही पजेरो स्पोर्ट्स कार फोरलेन पर केसरपुरा के नजदीक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार कर सड़क के दूसरी ओर राजश्री ढाबे के सामने खड़े कंटेनर में जा घुसी, जिसके चलते छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान सतेन्द्र उर्फ लक्की सिंह जादौन (27) निवासी दिल्ली, उसकी पत्नी खुशी (25), उषा (60), अजयपाल सिंह परिहार (50) एवं उसकी पत्नी ममता (42) तथा भंवर सिंह जादौन (40) निवासी भीलवाडा के रूप में की गई है। ये सभी आपस में रिश्तेदार थे।