शरीफ के घर मोदी के खाना खाने का हम विरोध नहीं करते : संघ

रविवार, 3 जनवरी 2016 (00:16 IST)
इंदौर। पंजाब के पठानकोट में वायुसेना के एक स्टेशन पर आतंकी हमले के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पाकिस्तान को लेकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया कूटनीतिक रुख का शनिवार को बचाव किया। 
संघ ने कहा कि वे पिछले महीने की औचक पाकिस्तान यात्रा के दौरान मोदी के अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के घर खाना खाने का विरोध नहीं करता और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार देश में आतंकवाद की समस्या से निपटने में सक्षम हैं।
 
संघ के सह सरकार्यवाह (सह महासचिव) दत्तात्रय होसबोले ने यहां ‘विश्व संघ शिविर’ के दौरान कहा, मोदी को नवाज शरीफ के साथ खाना क्यों नहीं खाना चाहिए। 
 
होसबोले ने कहा, हम इस बात का विरोध नहीं करते। हम तो मानते हैं कि पूरा विश्व एक कुटुम्ब है और अच्छा व्यवहार करना हमारा फर्ज बनता है। यही भारत का धर्म है। इस धर्म का पालन किया ही जाना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार देश में आतंकवाद के मसले से निपटने में सक्षम हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि वह इस मसले से अच्छी तरह निपटेंगे। होसबोले ने एक सवाल पर कहा, परिस्थिति के अनुसार साम, दाम, दंड और भेद का प्रयोग किया जाता है। 
 
तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने जहां एक ओर लाहौर की बस यात्रा की, वहीं उन्हीं के कार्यकाल में कारगिल का युद्ध भी लड़ा गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें