होशंगाबाद में कैशलेस होगा आरटीओ

होशंगाबाद। दलालों के चंगुल में फंसे आरटीओ कार्यालय में अब दलालों का दखल खत्‍म हो जाएगा। आरटीओ में अब सभी कार्य कैशलेस होने जा रहे हैं। इसके बाद लाइसेंस बनवाने से लेकर नकदी में होने वाले सभी कार्य ऑनलाइन हो जाएंगे। विभाग द्वारा इसके लिए ई-पीओएस मशीनों को लेने की तैयारी हो गई है। 
जिले के आरटीओ कार्यालय में दलालों के बगैर कोई काम नहीं होता है। परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस फिटनेस सर्टिफिकेट कार्य सभी दलालों के दखल के बाद ही होते हैं। इसके बदले में आमजन को दलाल की दलाली फीस देनी पड़ती है। 
 
विभाग अब सभी सेक्शनों में ई-पीओएस मशीनें लगा रहा है। इससे लोग डेबिट और क्रेडिड कार्ड से अपना भुगतान सीधे विभाग को करेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें