Madhya Pradesh Political News:मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच मुख्यमंत्री चेहरों को लेकर खाई दिन प्रतिदिन चौड़ी होती जा रही है। कमलनाथ के मुख्यमंत्री चेहरों को लेकर सवाल पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है। ऐसे में चुनाव से पहले हम मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर सकते। जो भी होगा, चुनाव परिणाम के बाद विधायक दल तय करेगा।
वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के इस बयान पर अब उनकी ही पार्टी के बड़े नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने तंज कसा है। सज्जन सिंह वर्मा ने डॉ गोविंद सिंह के नेता प्रतिपक्ष बनाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या उनको विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष बनाया था। गोविंद सिंह समाजवादी पार्टी से कांग्रेस में आए है। डॉ गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष क्या विधायकों ने चुना है। वरिष्ठ है तो मान लिया गोविंद सिंह को बना दो। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि दिल्ली में हुई बैठक 22 नेताओं की मौजदूगी में सहमति से निर्णय लिया गया था कि कमलनाथ ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताने पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह और अरूण यादव पहले ही सवाल उठा चुके है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा था कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की परंपरा नहीं है और चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पर फैसला होता है।