सांची दूध में भी मिलावट, इस तरह बनता था नकली दूध

Webdunia
बुधवार, 1 नवंबर 2017 (12:14 IST)
इंदौर। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सांची के दूध में मिलावट कर नकली दूध बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़ाए आरोपी सांची के दूध टैंकरों से दूध निकालकर उसमें केमिकल से बना नकली दूध मिला देते थे और चुराया हुआ दूध बाजार में बेचते थे।

दूध में मिलावट पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, मिले कड़ी सजा...
पुलिस ने क्षिप्रा थाना क्षेत्र के सेंटर पॉइंट चौराहा के नजदीक स्थित गोडाउन में छापा मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग सांची दूध के टैंकर से दूध निकालकर और उसमे केमिकल से बने दूध कि मिलावट कर रहे थे।

मिलावट पहचाननेे के यह 10 तरीके, आपको पता होना चाहिए
बदमाश टैंकर से 1 से डेढ़ हजार लीटर दूध निकालकर उसमे केमिकल से बना दूध मिलाकर टैंकर को वापस सील बंदकर सांची प्लांट में भेज देते थे। पुलिस ने आरोपियों से सहित बड़ी मात्रा में केमिकल युक्त दूध और दूध बनाने वाला केमिकल यहां से बरामद किया है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि इस गोरखधंधे से गिरोह के सदस्य सांची दूध के टैंकरों से हजारों लीटर दूध चुरा चुके हैं और इनमें नकली दूध की मिलावट से हजारों ग्राहकों का स्वास्थ्य और जान खतरे में डाल चुके हैं।
 
राय ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह से सांची के इंदौर स्थित संयंत्र के कारिंदों की भी मिलीभगत है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख