भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश

मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (15:37 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि दूध उत्पादन में भारत आत्मनिर्भर है और यह दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है।
 
केंद्रीय कृषि एवं कृषि कल्याण राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि भारत में दूध उत्पादन 2015-16 में 155.5 मिलियन मीट्रिक टन पर पहुंच गया। यह विश्व के कुल उत्पादन का 19. 15 प्रतिशत है।
 
मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि वर्ष 2014 के आंकड़ों के मुताबिक दूध उत्पादन के मामले में विश्व में भारत पहले नंबर है जबकि अमेरिका दूसरे, पाकिस्तान तीसरे और चीन चौथे स्थान पर है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें