भोपाल। कोरोना के चलते पिछले एक साल से बंद प्रदेश के छठीं से आठवीं तक के स्कूल जल्द खुल सकते है। इस बात के संकेत खुद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दिए है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि 6वीं से 8वीं तक के स्कूल को खोलने के पूरी तैयारी थी लेकिन भोपाल और इंदौर में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ने के बाद इसको फिलहाल रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि स्कूलों खोलने को लेकर जल्द पूरी समीक्षा कर इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।
वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन ही होगी और इसकी बोर्ड इसकी तैयारी भी कर रहा है। वहीं निजी स्कूलों को 9 वीं और 11 वीं की परीक्षा को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में किसी मे कराने की छूट दे दी गई है। ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे स्कूल ऑनलाइन परीक्षा भी करा सकते है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि इस बार बोर्ड परीक्षा लेट होने के चलते अगला शिक्षण सत्र भी कुछ देरी से शुरु होगा लेकिन हमारी कोशिश है कि इससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई में कोई व्यवधान नहीं हो और न ही उनको कोई नुकसान उठाना पड़े।