लड़की को महंगी पड़ी सेल्फी, 150 फीट नीचे कुंड में गिरी...

Webdunia
शनिवार, 4 नवंबर 2017 (09:19 IST)
इंदौर। पातालपानी में झरने के ऊपरी हिस्से पर खड़े होकर सेल्फी ले रही एक 16 वर्षीय छात्रा की 150 फीट नीचे कुंड में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सेल्फी लेते समय उसके हाथ से मोबाइल छूटने लगा था। उसे संभालने के प्रयास में उसका संतुलन बिगड़ा और वह कुंड में गिर गई। 
 
लालबाग की रहने वाली धर्मावती पति राकेश राईवाल शुक्रवार को दो बेटियों खुशबू व ऋषिका के साथ पिकनिक मनाने पातालपानी पहुंची थी। शाम 4.30 बजे धर्मावती और बड़ी बेटी खुशबू पार्किंग में बैठी थीं, जबकि ऋषिका झरने पर सेल्फी लेने चली गई। तभी यह हादसा हो गया।
 
मां और बहन के साथ पिकनिक मनाने पहुंची खुशबू के कुंड में गिरते ही हड़कंप मच गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को किसी तरह कुंड से निकाला गया। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख