कोरोना पर अलर्ट शिवराज सरकार, 4 जिलों में 4 नए केस, एक्टिव केस 70, 48 जिलों में एक भी केस नहीं

विकास सिंह

सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (14:31 IST)
भोपाल। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद मध्यप्रदेश में भी सरकार अलर्ट हो गई है। देश में कई राज्यों से आ रहे कोरोना के मामलो के बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर एक समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए है कि जिन राज्यों में कोरोना के केस तुलनात्मक रूप से अधिक हैं उन पर नजर रखें। वहीं मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश देने के साथ अस्पतालों में सभी तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने टीकाकरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए है।

बैठक में एसीएस हेल्थ मो.सुलेमान ने प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर एक प्रजेंटेशन दिया। बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य है, 52 में से 48 जिलों में एक भी कोरोना प्रकरण नहीं है। वहीं प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 70 है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 4 नए मिले है। वर्तमान में प्रदेश कोरोना की संक्रमण दर 0.06% है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी