उल्लेखनीय है कि उषा ठाकुर इस तरह का बयान पहले भी देती रही हैं। सितंबर 2014 में भी उन्होंने इंदौर में अपने बयान में कहा था कि शहर में नवरात्रि के दौरान मुस्लिम युवकों को गरबा देखने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने गरबा में भाग लेने वाली लड़कियों को भी हिदायत देेेते हुए कहा था कि वो बैक लेस और लो वेस्ट घाघरा ना पहनें।