मध्यप्रदेश में मिलेगा 10 रुपए में भरपेट भोजन

गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (13:31 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के 4 बड़े शहरों में शिवराज सरकार भोजनालयों की शुरुआत करने जा रही है। यहां लोगों को 10 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। 
दस रुपए की इस थाली में दाल, रोटी, सब्जी, पुलाव और अचार होगा। 4 शहरों में सफलता के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
 
राज्य सरकार की इस योजना का का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय की 100वीं जयंती 25 सितंबर  को किया जाएगा और इसके लिए बजट 'दीनदयाल सहकारी थाली योजना' के तहत आवंटित किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें